मछली पालन के क्षेत्र में उद्यमिता और रोजगार को बिहार सरकार, दे रही बढ़ावा।

मछली पालन के क्षेत्र में उद्यमिता और रोजगार को बिहार सरकार, दे रही बढ़ावा।


मुख्यमंत्री मछुआ कल्याण योजना आधारित मत्स्य पालन कि योजना से रोजगार का हो रहा सृजन।

पटना 28 जुलाई 2025
बिहार सरकार मत्स्य पालन के क्षेत्र में उद्यमिता और रोजगार को बढ़ावा दे रही है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य प्रभाग के द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर राज्य के मछुआरों को मत्स्य शिकारमाही एवं विपणन हेतु नि:शुल्क वितरण किट तथा मत्स्य विक्रेेताओ को (अनुदानित दर) पर मत्स्य परिवहन हेतु थ्री-व्हीलर-वाहन ऑइस बॉक्स सहित उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत चयनित राज्य के मछुआरों, मत्स्य विक्रेताओं, तथा मत्स्य वेंडंरो-लाभुकों को शत प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य शिकारमाही एवं विपणन किट तथा खुदरा मत्स्य का बिक्री का कार्य करने वाले मछुआरों को निर्धारित लागत का 50 प्रतिशत अनुदान पर थ्री- व्हीलर- वाहन ऑइस बॉक्स सहित जिलों में कैंप लगाकर उपलब्ध कराया जा रहा है।  

इसके आलावा योजनान्तर्गत मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्य तथा अन्य वर्ग के मछुआ/अनुसूचित जाति/जनजाति/जीविका समुह/एफ0एफ0पी0ओ0 जो मत्स्य बिक्री कार्य करते है, आवेदक होंगे। आवेदन पत्र में आवेदक के द्वारा अपना मोबाईल नंबर, बैंक खाता का नाम, बैंक खाता सं0 तथा आई0एफ0एस0सी0 कोड अंकित किया जाएगा। आवेदन के उपरांत लाभुकों का चयन, उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा की जायेगी, साथ ही आवेदक के द्वारा अपने मत्स्य विक्रय स्थल/दुकान के साथ अपना फोटो (पोस्टकार्ड साईज में) आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाईन शुरू हो चूकी है और सभी इच्छुक कृषक/व्यक्ति 31 अगस्त 2025 तक https://fisheries.bihar.gov.in  पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति अधिकारिक बेवसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html  पर अथवा जिला मत्स्य कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह योजना मत्स्य शिकारमाही कोे एक उद्यम के रूप में स्थापित करने एवं रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

0 Response to "मछली पालन के क्षेत्र में उद्यमिता और रोजगार को बिहार सरकार, दे रही बढ़ावा।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article