मोतिहारी से बिहार को 7,196 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी: विकास की नई रफ्तार

मोतिहारी से बिहार को 7,196 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी: विकास की नई रफ्तार


*"प्रधानमंत्री मोदी की 53वीं बिहार यात्रा: फिर दिखेगा उनका विकास के प्रति समर्पण — डॉ. जायसवाल"*

*"बिहार के हर वर्ग के लिए खुशखबरी: पीएम मोदी देंगे सड़क, रेल, आवास और रोजगार की योजनाएं"*

*"डिजिटल बिहार से आत्मनिर्भर गांव तक: पीएम मोदी का मोतिहारी दौरा बनेगा ऐतिहासिक"*

पटना, 16 जुलाई 2025 —

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी आगमन को लेकर कहा कि “प्रधानमंत्री जी की यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल पूर्वी चंपारण बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। गांधी मैदान, मोतिहारी में आयोजित भव्य जनसभा के माध्यम से वे राज्य को ₹7,196 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह उनकी पिछले 11 वर्षों में बिहार की 53वीं यात्रा होगी, जो इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में बिहार ‘विकसित भारत’ के निर्माण में एक सशक्त भागीदार बन रहा है।”

डॉ. जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मोतिहारी यात्रा के दौरान राज्य के सर्वांगीण विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों का विस्तार, ग्रामीण विकास, पशुपालन एवं डेयरी क्षेत्र का सशक्तिकरण, सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल ढांचे का विकास, तथा स्वयं सहायता समूहों और आवास योजनाओं के माध्यम से गरीब एवं ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने वाली योजनाएं शामिल हैं।इनमें से ₹5,398 करोड़ की परियोजनाएं रेलवे से संबंधित हैं, जबकि ₹1,173 करोड़ की परियोजनाएं सड़क और परिवहन से जुड़ी है। प्रधानमंत्री ₹63 करोड़ की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एनएच-319 पर असनी से बंपाली तक चार लेन वाले आरा बाइपास की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत ₹138 करोड़ है। वे कैमूर जिले में पररिया से मोहनिया तक ₹828 करोड़ की लागत से तैयार चार लेन की सड़क का उद्घाटन करेंगे, साथ ही एनएच-333सी के तहत ₹110 करोड़ की लागत से सरवन से चकाई दो लेन सड़क का भी उद्घाटन करेंगे।

डॉ. जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 40,000 लाभार्थियों के खातों में ₹162 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे और 12,000 लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी। इसके साथ ही, वे 61,500 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की सहायता राशि भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है और पूरा बिहार परिवार उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

0 Response to "मोतिहारी से बिहार को 7,196 करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी: विकास की नई रफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article