1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को गणना फॉर्म (ईएफ) का शत-प्रतिशत वितरण एवं संग्रहण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। 2. गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं संग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संपूर्ण पटना जिला में हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाने का निदेश दिया गया है। सभी बीएलओ दोनों दिन इस अवधि में अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे, निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण करेंगे एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करेंगे। सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि शिविरों में बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म भरें तथा इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।3. हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे के अतिरिक्त शेष सभी दिन एवं समय सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर विजिट कर गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करने की कार्रवाई करेंगे।
1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को गणना फॉर्म (ईएफ) का शत-प्रतिशत वितरण एवं संग्रहण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
2. गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं संग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संपूर्ण पटना जिला में हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाने का निदेश दिया गया है। सभी बीएलओ दोनों दिन इस अवधि में अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे, निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण करेंगे एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करेंगे। सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि शिविरों में बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म भरें तथा इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।
3. हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे के अतिरिक्त शेष सभी दिन एवं समय सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर विजिट कर गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करने की कार्रवाई करेंगे।
0 Response to "1. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को गणना फॉर्म (ईएफ) का शत-प्रतिशत वितरण एवं संग्रहण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। 2. गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं संग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को संपूर्ण पटना जिला में हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाने का निदेश दिया गया है। सभी बीएलओ दोनों दिन इस अवधि में अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे, निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण करेंगे एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करेंगे। सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि शिविरों में बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म भरें तथा इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।3. हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे के अतिरिक्त शेष सभी दिन एवं समय सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में डोर-टू-डोर विजिट कर गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करने की कार्रवाई करेंगे।"
एक टिप्पणी भेजें