उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल आशियाना दीधा रोड, पटना का वार्षिक परीक्षाफल दिवस ।
आज दिनांक 17/05/2025 (शनिवार) को वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल के दर्षकदीर्घा में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय निदेशक डा० एस० एम० सोहैल, प्राचार्य एस० एम० जीशान एवं निदेशक अरशद अहमद, मदर्स इन्टनेशनल स्कूल के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर 2024 25 की वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। Vaishnavi, Ishika, Bandana, Priti, Samiksha, Anjali Tulsi Priya, Simarn, Lovely, Aditi, Shivali, Sushan, Anuj, Md. Sameer, Aditya, Sweta, Prerna, Nishtha Jaiswal, Priya, Jyoti, Rupal, Ambika, इसके अतिरिक्त Best Girl Lovely Kumari Std.- V (Jr.), Best Boy- Prem Kumar Std.- V (Jr.), Best Girl Sonali I Std. IX (Sr.), Best Boy Shivam Kumar Std.- IX (Sr.) Best Baby Ananya Jha Std.-U.K.G., Best Boy Mahim Aktar Std.-L.K.G.., and 100% Attendance - Varsha Kumari. -Std. V इस अवस्र पर बच्चों ने एक आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जिसमें अवंतिका, जयंति कुमारी, आयत नाज, अरमान, राजनंदिनी, आरोहि, अक्षरा, नव्या, स्नेही, सलोनी, जानवी, माहिम अखतर आदि ने भाग लिया। बच्चों के अद्भूत क्षमता को देखकर मुख्य अतिथि एवं सभी दंग एवं मंत्रमुग्ध हो गए ।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि आज की इस कठिन प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों को कठोर परिश्रम करने की जरूरत है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय की मांग है।
विद्यालय के निदेशक डॉ० एस० एम० सोहैल ने कहा कि विद्यालय बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं उन्हें समाज में प्रतिस्पर्धी बनाने के अपने काम में पूर्व की भांति ही प्रयासरत है। कठिन परिश्रम ही बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचायेंगे । प्राचार्य एस० एम० जीशान ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दूसरे बच्चों को मायुस होने की जरूरत नहीं, अगला वर्ष उनका ही होगा।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं बच्चों के अभिभावक भरपूर संख्या में उपस्थित थे ।
0 Response to "उत्सवी माहौल में सम्पन्न हुआ वेस्ट प्वाइन्ट पब्लिक स्कूल आशियाना दीधा रोड, पटना का वार्षिक परीक्षाफल दिवस ।"
एक टिप्पणी भेजें