मुजफ्फरपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री खाटू श्याम ज्योत कीर्तन का भव्य आयोजन

मुजफ्फरपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री खाटू श्याम ज्योत कीर्तन का भव्य आयोजन

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना (मुजफ्फरपुर), बिहार 17 मई ::

मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री जंगली महामाया स्थान, एस.के.एम.सी.एच. मंदिर प्रांगण, रूसुलपुर वाजिद में 15 मई 2025 से 21 मई 2025 तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ। इस आध्यात्मिक महोत्सव में वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित दाऊ नंदन महाराज जी ने अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को भागवत ज्ञान के सागर में डुबो दिया। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर अमृतमयी वाणी का रसपान कर रहे हैं।

श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन भी भक्तों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। देवराज मुन्ना, अंजली हंशराज, नैना मल्होत्रा एवं चंदन प्रजापति जैसे लोकप्रिय गायक कलाकारों ने भक्ति रस से सराबोर कर दिया। म्यूजिक एवं फिल्म कंपनी "शो विजन" मथुरा द्वारा प्रस्तुत इस संगीतमय भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर झूमते हुए भगवान का गुणगान किया।
प्रसिद्ध भजन "सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे सरकार आए हैं" जब गायक अभिनेता देवराज मुन्ना एवं गायिका नैना मल्होत्रा ने प्रस्तुत किया, तो समस्त वातावरण भक्ति रस में रंग गया। वहीं अंजली हंशराज द्वारा प्रस्तुत "मेरी बीती उमरिया सारी बुला लो वृन्दावन गिरधारी" भजन ने महिलाओं की आँखों में आँसू ला दिया। चंदन प्रजापति के "अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो" भजन पर तो श्रद्धालु तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा।

सात दिवसीय आयोजन में उद्घोषक की भूमिका में अभिनेता रोहित गिरी ने मंच संचालन की बागडोर संभालते हुए है। भागवत कथा और भजन संध्या को संगीतमय बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है वृंदावन से आए म्यूजिशियन टीम। तबला, हारमोनियम, ढोलक, और बैंजो की स्वर लहरियों ने वातावरण को दिव्य बना रहा है।

कथा की पूर्णाहुति के पश्चात, 22 मई 2025 को श्री खाटू श्याम ज्योत कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। यह संध्या विशेष रूप से श्री श्याम बाबा को समर्पित होगी, जिसमें भजन, दीप प्रज्ज्वलन और ज्योत आरती के द्वारा बाबा को नमन किया जाएगा। 

इस संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी श्री जंगली महामाया स्थान मंदिर कमिटी ने अपने कंधों पर उठाई है। कमिटी के मुख्य सदस्य शंभु जी के नेतृत्व में सारा प्रबंधन चल रहा है और कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति संतोष और श्रद्धा के साथ आयोजन का आनंद ले रहे हैं। आयोजन स्थल की सजावट, सुरक्षा, जलपान और बैठने की व्यवस्था को लेकर कमिटी की सतर्कता सराहनीय रह रही है। यह आयोजन केवल एक धार्मिक उत्सव न होकर एक सांस्कृतिक महायात्रा बन गया, जिसमें लोगों ने अपनी पारंपरिक जड़ों से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल बुजुर्गों बल्कि युवाओं और बच्चों को भी आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करने वाला सिद्ध हो रहा है। कथा के माध्यम से श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, रासलीला, गोवर्धन पूजा, सुदामा चरित्र और भगवत प्रेम की गाथाएं सुनाई जा रही हैं। 

कार्यक्रम का संपूर्ण वीडियो कवरेज "शो विजन मथुरा" द्वारा किया जा रहा है, जो भविष्य में सीडी, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होगा। इस टीम ने कथा और भजन के हर भावपूर्ण क्षण को कैमरे में कैद कर श्रद्धालुओं को स्थायी स्मृति का उपहार देने की तैयारी कर रही है। मुजफ्फरपुर की पवित्र धरती पर हुआ यह सात दिवसीय भागवत कथा एवं भजन संध्या न केवल धार्मिक आयोजन रहा है, बल्कि यह समाज में सकारात्मकता, आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना फैलाने का कार्य भी कर रहा है।
                ———————

0 Response to "मुजफ्फरपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री खाटू श्याम ज्योत कीर्तन का भव्य आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article