राहुल गांधी का बिहार दौरा राजनीतिक नही है, जाति जेहाद के मिशन पर आए थे कांग्रेस नेता- मनोज शर्मा
बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि
राहुल गांधी का बिहार दौरा राजनीतिक नही है, जाति जेहाद के मिशन पर आए थे कांग्रेस नेता- मनोज शर्मा
पटना, 15 मई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बयान जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी तुष्टीकरण की राजनीति करते है। राहुल गांधी राजनीति करें तो अच्छी बात है लेकिन, राजनीति से ज्यादा 'ड्रामा' करते हैं। एक छुटभैय्या नेता की तरह दरभंगा के अम्बेदकर छात्रवास गेट पर खड़ा होकर तमाशा करने लगे। अरे भाई, प्रशासनिक व्यवस्था भी कोई चीज होती है, सुरक्षा की जिम्मेदारी को अहमियत देते हुए दरभंगा प्रशासन ने यदि कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया तो, इसमे हायतौबा मचाने की जरूरत क्या थी? ये राहुल गांधी और उनके गैंग की सोची समझी साजिश थी, बिहार में इनका मकसद राजनीति करना नही, तमाशा और हंगामा खड़ा करना था।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि राहुल गांधी छद्म रूप धारण करने वाले नेता है। बिहार में आकर जाति वाद की आग लगा रहे है। जबकि बिहार में एनडीए की सरकार ने दलित कल्याण की योजनाओं को मिशन मोड़ में लागू किया है। आज बिहार दलित समुदाय और अतिपिछड़ा समुदाय को बेहतर आरक्षण है। राहुल गांधी जैसे नेता पैरासूट से बिहार की धरती पर उतरते है और आग में घी डालकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते है।
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी 'जाति जेहाद' कर रहे है और इसे बिहार में मिशन के तहत कर रहें है। शांति और समरसता के साथ रह रहे लोगों के मन मे जहर घोल रहे हैं। इनकी ना तो भारत की राजनीति में महत्व है और ना ही बिहार में कोई महत्व है। मुट्ठी भर लोगों के बदौलत राहुल गांधी सिर्फ हंगामा तो कर सकते है लेकिन, लोगों का विश्वास नही जीत सकते है। और हां, कांग्रेस और उनके नेता इस बात क़ो गांठ बांधकर रख लें, पूरी दुनिया में एक मात्र नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है, जिन्होंने दलित समाज के लोगों के पैर धोए है और उन्हें ऊंच सम्मान दिया है। इसलिए, राहुल गांधी पटना फ़िल्म देखने आए हैं पिकनिक मना रहे है। अच्छी बात है, जब आदमी फ्री होता है तो फ़िल्म ही देखता है।
0 Response to "राहुल गांधी का बिहार दौरा राजनीतिक नही है, जाति जेहाद के मिशन पर आए थे कांग्रेस नेता- मनोज शर्मा"
एक टिप्पणी भेजें