गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा को बहुत सावधानीपूर्वक तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया निदेश

गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा को बहुत सावधानीपूर्वक तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया निदेश

पटना, बुधवार, दिनांक 14.05.2025ः जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार द्वारा आज शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना में गृहरक्षक बहाली की तैयारी का निरीक्षण किया गया तथा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग भी की गई। 

जिलाधिकारी ने बताया कि महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा का कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, पटना द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में स्वयं सेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन हेतु विज्ञापन निर्गत की गई है जिसमें पटना जिला हेतु 1479 विज्ञापित रिक्त पदों पर गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन कराया जाना है। गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु 69014 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसकी शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा दिनांक 15.05.2025 से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा प्रारंभ करने के संबंध में उपलब्ध कराए गए एसओपी में जिला की भूमिका एवं उत्तरदायित्व के संबंध में दिशा-निर्देश निर्गत है जिसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निदेश दिया कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा को बहुत सावधानीपूर्वक तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएँ। उन्होंने निदेश दिया कि अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रोपर फ्रिस्किंग, चेकिंग एवं वेरिफिकेशन के बाद हो। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। 
जिलाधिकारी ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रखण्डों से आनेवाले अभ्यर्थियों एवं परिजनों हेतु वाटप्रूफ पंडाल अस्थायी ठहराव स्थल शारीरिक सक्षमता जाँच परिसर के बाहर बनाया गया है जिसमें एक दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। अस्थायी ठहराव स्थल में पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही एक हेल्प डेस्क भी अधिष्ठापित किया गया है जहाँ से आनेवाले अभ्यर्थियों को पीए सिस्टम से गाइड किया जाएगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवेश द्वार से केवल उम्मीदवारों का प्रवेश होगा। बाहरी व्यक्ति का मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा। मैदान में प्रवेश का मुख्य मार्ग विद्यालय के मेन गेट की ओर से होगा। इस कार्य हेतु मुख्य प्रवेश द्वार एवं मुख्य निकास द्वार पर पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही पूछ-ताछ काउंटर पर अभ्यर्थियों के पावती/अनुक्रमांक सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 04 निबंधन काउंटरों का निर्माण करते हुए निबंधन काउंटर पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 
जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पटना पूर्वी को जाँच स्थल पर पेयजल हेतु 04 टैंकर की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम को अभ्यर्थियों/कर्मियों के लिए 02 मोबाईल शौचालय की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना को जाँच स्थल पर एवं उनके आस-पास वाहनों की पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था के प्रबंधन एवं सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया। 

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि जाँच स्थल पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित 02 एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निकटतम अस्पतालों को आपातकालीन स्थिति के लिए समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था तैयार हालत में रखेंगे। 

जिलाधिकारी ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया कि जाँच स्थल पर 01 (एक) अदद फायर वाटर टेंडर की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया में शांतिपूर्ण तरीके से विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना में अवस्थित मैदान में अस्थायी थाना अधिष्ठापित कराया जाएगा। 

उक्त ब्रीफिंग बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ एवं अन्य वरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता सक्षमता जाँच परीक्षा को बहुत सावधानीपूर्वक तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया निदेश "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article