बूथ लेवल एजेंट (BLA) प्रशिक्षण सत्र का छठा चरण सम्पन्न

बूथ लेवल एजेंट (BLA) प्रशिक्षण सत्र का छठा चरण सम्पन्न

पटना, 21 मई — आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद सिंह गुंजियाल के निदेश के आलोक में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों (BLA) का प्रशिक्षण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक अनुसंधान संस्थान, सरदार पटेल मार्ग, पटना में चल रहा है। प्रशिक्षण का छठा चरण 21.05.2025 को सम्पन्न हुआ, जिसमें बेगूसराय , खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई तथा नालंदा जिलों के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के 179 बूथ लेवल एजेंटों ने सहभागिता की।

प्रशिक्षण के छठे चरण में विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचक नामावली (E-Roll) की मूलभूत जानकारी, निर्वाचक नामावली का अद्यतन एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया, निर्वाचक सूची तैयार करने में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) की भूमिका एवं दायित्व, बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति, कर्तव्य एवं दायित्व, बूथ लेवल अधिकारी (BLO) की नियुक्ति, भूमिका एवं दायित्व, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता की भूमिका विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। 
प्रशिक्षण का संचालन राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स ने किया, जिसमें श्री राजेन्द्र कर्मशील, श्री संजय कुमार मिश्रा, श्री देवव्रत मिश्रा, श्री रत्नाम्बर निलय, श्री कपिल शर्मा तथा श्री अनिल कुमार पटेल शामिल थे।

समापन सत्र में प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण सत्र निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 
छ: चरणों में अब तक 943 बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सातवे चरण में 23 मई को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर तथा रोहतास जिलों के बीएलए को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

0 Response to "बूथ लेवल एजेंट (BLA) प्रशिक्षण सत्र का छठा चरण सम्पन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article