BCA रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी : जमुई ने समस्तीपुर को 156 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

BCA रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी : जमुई ने समस्तीपुर को 156 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

पटना, 19 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जमुई ने समस्तीपुर को 156 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। यह मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में खेला गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। टीम के लिए नीशू निष्कर्ष यादव ने 148 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 109 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद शमशाद तौफ़ीक ने 73 गेंदों में 10 चौकों के साथ 74 रन और हिमांशु नंद कुमार ने 30 गेंदों में 30 रन की उपयोगी पारी खेली।
समस्तीपुर की ओर से गेंदबाज़ी में कप्तान अभिनव कुमार ने 10 ओवर में 2 मेडन सहित 38 रन देकर 2 विकेट, मनीष गुलाब कुमार ने 10 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट, विक्रांत राजू कुमार ने 10 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट और शाश्वत वत्स ने 10 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम 21.4 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में कप्तान अभिनव कुमार ने 46 रन, शाश्वत वत्स ने 20 रन और आदित्य विनय कुमार ने 17 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी।

जमुई की ओर से गेंदबाज़ी में कप्तान अमन कुमार सिंह ने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, अरमान अभय कुमार ने 5 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट, हिमांशु नंद कुमार ने 3.4 ओवर में 1 मेडन के साथ 17 रन देकर 3 विकेट और आर्यन विनोद राज ने 5 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।


0 Response to "BCA रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे ट्रॉफी : जमुई ने समस्तीपुर को 156 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article