आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो - डॉ. अमरदीप

आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो - डॉ. अमरदीप

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुरू की बच्‍चों से जुड़े मामलों की सुनवाई

आज दिनांक-16.04.2025 को बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय अध्‍यक्ष डॉ. अमरदीप एवं माननीय सदस्‍यगण - डॉ. हुलेश मांझी, श्रीमती शीला पंडित, डॉ. सुग्रीव दास एवं श्री राकेश कुमार सिंह - की पीठ द्वारा बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण से जुड़े मामलों की सुनवाई शुरू की गई। आज कुल तीन मामलों की सुनवाई हुई जिनमें एक  आर०टी०ई० और एक जे०जे० एक्‍ट से जुड़ा मामला है। सुनवाई के उपरांत दो मामलों का निष्‍पादन भी कर दिया गया। वहीं एक अन्‍य मामले में आगे की तारीख दी गई।
इस मौके पर अध्‍यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि आयोग बच्चों की बेहतरी के लिए अपने दायित्व को लेकर गंभीर है। आज से हमलोगों ने सुनवाई की शुरुआत कर दी है। अब ये सिलसिला अबाध गति से जारी रहेगा। आयोग में जो न्यायिक शक्तियां निहित हैं उनका उपयोग कर आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो।
ध्यातव्य है कि आज की सुनवाई में माननीय अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यगण के साथ-साथ सचिव श्री कौशल किशोर, आईएएस एवं विधि परामर्शी श्री अजय कुमार उपस्थित रहे।  


0 Response to "आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो - डॉ. अमरदीप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article