ई-मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का नया स्टोर ईस्ट रामकृष्ण नगर, पटना में भव्य उद्घाटन
जल्द ही पटना में 10 और, बिहार-झारखंड में 20 नए स्टोर्स और इस वर्ष के अंत तक 100 स्टोर्स खोलने का लक्ष्य
पटना — ई-मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी ने आज अपने नए स्टोर का उद्घाटन ईस्ट रामकृष्ण नगर, वार्ड संख्या 32, पटना में किया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्रीमती पिंकी यादव उपस्थित रहीं, जिन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया और क्षेत्रवासियों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।
फ्रेंचाइज़ी मालिक श्री पिंटू कुमार, श्री अमरजीत कुमार, और श्री रवि शंकर ने बताया कि यह स्टोर क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं, विशेषज्ञ परामर्श, और तेज़ होम डिलीवरी जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
श्री पिंटू कुमार ने कहा, “हमारे इलाके के लोगों को अब सस्ती, असली और समय पर मिलने वाली दवाएं पास में ही मिलेंगी। ई-मेडिक्स के साथ जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है और यह सेवा लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगी।”
मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी यादव ने अपने संदेश में कहा, “रामकृष्ण नगर के लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ई-मेडिक्स के इस स्टोर से सभी उम्र के लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी।”
डा. कौशलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “आज के दौर में टेक्नोलॉजी और स्वास्थ्य सेवा का यह मेल समाज के लिए वरदान है। होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेंगी।”
इस मौके पर ई-मेडिक्स वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री शिराज़ इमाम ने कहा,
“ई-मेडिक्स ने 2015 में एक ऑनलाइन फार्मेसी के रूप में शुरुआत की थी और आज यह पूरे बिहार और झारखंड में एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है। हम आने वाले 2 महीनों में पटना में 10 नए स्टोर्स और बिहार-झारखंड में कुल 20 स्टोर्स शुरू करने जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक 100 स्मार्ट फार्मेसी स्टोर्स बिहार और झारखंड में शुरू किए जाएं, ताकि हर घर तक गुणवत्तापूर्ण दवा पहुंचाई जा सके।”
इस भव्य उद्घाटन में सीओओ श्री दानिश अशरफ़, जनरल मैनेजर श्री वक़ार सिद्दीकी, बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर श्री सौरभ, बीडीई श्री शशांक, और खरीद विभाग के अधिकारी विशाल एवं अंशु भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस नए स्टोर की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
ई-मेडिक्स का यह नया स्टोर आधुनिक सुविधाओं, डिजिटल फार्मेसी मॉडल और प्रशिक्षित टीम के साथ क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
0 Response to "ई-मेडिक्स स्मार्ट फार्मेसी का नया स्टोर ईस्ट रामकृष्ण नगर, पटना में भव्य उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें