बिहार के प्राथमिक शिक्षक आज से भारत सरकार द्वारा स्किल प्रोग्राम में नामांकन कर सकेंगे। .....शमायल अहमद
भारत सरकार के स्किल मंत्रालय के तहत NCVET द्वारा अनुमोदित प्राथमिक शिक्षक स्किलिंग प्रोग्राम में नामांकन लेने हेतु पोर्टल का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने आज होटल चाणक्य के नालंदा हॉल में किया।
शमायल अहमद ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जिसके प्राथमिक शिक्षक आज से ही पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन कर खुद को पंजीकृत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया के नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भारत सरकार के स्किल ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी और एक विकसित और विकासशील देश का निर्माण किया जाएगा। सभी प्री स्कूल के शिक्षकों के यह ट्रेनिंग करने से छात्रों को गुणवत्तापुर शिक्षा मिल सकेगी जिससे उनका फाउंडेशन मजबूत होगा।
उन्होंने बताया के यह ऑनलाइन ट्रेनिंग मात्र 30 घंटों की होगी जिसकी फीस प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के आग्रह पर मात्र 8000 रुपए ही लगेगी और भुगतान MEPSC के पोर्टल पर नामांकन करते समय ही करना होगा।
✅ ऑनलाइन | 30 घंटे | 16 क्रेडिट्स | NSQF स्तर 4
✅ शुल्क: केवल ₹8000
भुगतान सीधे MEPSC, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार को करना है। बैंक विवरण निम्नलिखित है:
खाता नाम: Management & Entrepreneurship & Professional Skills Council
बैंक का नाम: कोटक महिंद्रा बैंक
खाता संख्या: 7611757927
शाखा: पंचशील एन्क्लेव, नई दिल्ली
IFSC कोड: KKBK0000194
यह पाठ्यक्रम किनके लिए है?
वर्तमान एवं भावी प्री-प्राइमरी शिक्षक
📌 अभी रजिस्टर करें: लिंक पर जाएं – https://forms.gle/acgmK2LyKdNu4JDw7
📲 या संलग्न चित्र में दिए गए QR कोड को स्कैन करें
📞 किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संपर्क करें: 1800-203-3015
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव डॉ उमेश प्रसाद,राहुल सिंह अभिषेक पैतृक, स्मृति रावत,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, इफ्फ़त रहमान, मौसमी महापात्र, अल्बर्ट नेवल, बिरेंदर कुमार, डॉ मोतीउर रहमान, नालंदा लर्निंग के ceo तमल मुखर्जी समेत एसोसिएशन की राष्ट्रीय प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान भी मौजूद थीं।
0 Response to "बिहार के प्राथमिक शिक्षक आज से भारत सरकार द्वारा स्किल प्रोग्राम में नामांकन कर सकेंगे। .....शमायल अहमद"
एक टिप्पणी भेजें